मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुआवजे की मांग को लेकर गांव रूपगढ़ में किसानों ने दिया धरना

08:16 AM Nov 03, 2024 IST
भिवानी में शनिवार को अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान। -हप्र

भिवानी, 2 नवंबर (हप्र)
भारतीय किसान कामगार अधिकार मोर्चा व सात गांव की किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर तेल पाइप लाइन डालने के बदले न्यायोचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का रूपगढ़ में धरना जारी रहा। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल के नेतृत्व में आज किसान सभा का एक जत्था अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंचा और उसने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मांग की कि वे इंडियन ऑयल कंपनी से किसानों को तेल पाइप लाइन निकालने की एवज में किसानों को न्यायोचित मुआवजा दिलवाए अन्यथा किसान इस लाइन को निकालने नहीं देंगे ।
उन्होंने कहा कि चाहे बिजली के खम्भे खड़े करने हों या खेतों में तेल आपूर्ति हेतु पाइप लाइन डालने की कार्रवाई हो , कम्पनी किसानों को न्यायोचित मुआवजा नहीं देती है, इसलिए किसानों को अपनी रोजी रोटी व जीविका बचाने के लिए आगे आना पड़ता है।

Advertisement

Advertisement