मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

किसान भाजपा उम्मीदवारों का विरोध नहीं, समर्थन करें : हंसराज हंस

08:07 AM Apr 28, 2024 IST
मोगा जिले के कस्बा बधनी कलां में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर उपस्थित भाजपा उम्मीदवार व सांसद हंसराज हंस, पूर्व डीजीपी परमदीप सिंह गिल, जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग, निधड़क सिंह बराड़ व अन्य नेता।
Advertisement

मोगा, 27 अप्रैल (निस)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में देश की सत्ता संभालने के बाद सबसे पहले किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए कई योजनाएं शुरू कीं। इसमें प्रधानमंत्री किसान निधि योजना, कृषि बीमा योजना, किसानों की फसलों में प्रयोग होने वाली खाद व कीड़े मार दवाइयों में सब्सिडी आदि देकर एक इतिहास रचा । इसको लेकर किसानों को प्रधानमंत्री का विरोध नहीं, बल्कि धन्यवाद करना चाहिए। यह बात फरीदकोट लोकसभा हलके से भाजपा उम्मीदवार व सांसद हंसराज हंस ने अजीतवाल, बधनी कलां में लोगों को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग, पूर्व डीजीपी परमदीप सिंह गिल, पूर्व अध्यक्ष विनय शर्मा, प्रदेश महिला नेता मनिंदर कौर सरपंच, सीनियर नेता निधड़क सिंह बराड़, जिला महामंत्री मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, राहुल गर्ग, गुरविंदर सिंह काली प्रधान बधनी कलां, उपाध्यक्ष सोनी मंगला, पवन बंटी व्यापार मंडल निहाल सिंह वाला, जय चंद झांजी उपाध्यक्ष बधनी कलां, अमरीक सिंह मंडल अध्यक्ष अजीतवाल, अमित तायल महामंत्री बधनी कलां, हरमदीप सिंह राउके महामंत्री, बलदेव सिंह लोपो व अन्य उपस्थित थे।
हंसराज हंस ने कहा कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश की सत्ता संभालने वाले हैं, जिसमें कुछ ही समय बाकी है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को चाहिए कि वे पंजाब में भाजपा के उम्मीदवारों का सहयोग करके आने वाले समय में अपनी मांगों को मनवाने का काम करें। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार किसानों को कहा है कि आप विरोध का रास्ता छोड़कर सहयोग का रास्ता अपनाएं तथा वे खुद किसानों व प्रधानमंत्री के बीच कड़ी का काम करके मांगों को मनवाएंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य जो देश के लोगों से जुड़ा होता है उसको देश के सभी किसान नेताओं से बातचीत करके ही लागू किया जा सकता है।
इस अवसर पर पूर्व डीजीपी परमदीप सिंह गिल, भाजपा के जिलाध्यक्ष डा .सीमांत गर्ग ने कहा कि आज आम जनता का भाजपा के उम्मीदवारों को सहयोग मिल रहा है। इससे भाजपा पंजाब में एक इतिहास रचने जा रही है। इस अवसर पर भाजपा में कई परिवार शामिल हुए, जिनको सांसद हंसराज हंस, डा. सीमांत गर्ग ने सिरोपे डालकर सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement