किसानों ने उपायुक्त को भेजा मांग पत्र
ऐलनाबाद, 23 अक्तूबर (निस)
क्षेत्र के किसानों ने खराब हुई धान की फसल की विशेष गिरदावरी करवाकर प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाने तथा पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध करवाई जाने आदि मांगों को लेकर आज तहसीलदार के माध्यम से उपायुक्त को एक मांग पत्र भेजा। किसानों ने मांग पत्र में लिखा है कि कुछ दिन पहले भी इन मांगों संबंधी अर्जी दी गई थी लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। किसानों ने कहा कि ऐलनाबाद में डीएपी खाद की भारी कमी है, इसलिए जल्द से जल्द डीएपी खाद उपलब्ध करवाई जाए ताकि किसान समय पर अपनी गेहूं की फसल की बिजाई कर सकें। किसानों ने कहा कि कुछ दुकानदार डीएपी खाद को कुछ अन्य उत्पादों के साथ खरीदने की शर्त पर बेच रहे हैं जो किसानों के साथ अन्याय है। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। किसानों ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई की जाएगी और उस किसान की फसल नहीं खरीदी जाएगी, यह भी ग़लत फैसला है, इस फैसले पर पुनर्विचार करके इस को वापस लिया जाए। इस मौके पर किसान यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश ममेरा, कामरेड सुरजीत सिंह, गुरिंदर भट्टी, जगजीत, मालक सिंह, निर्मल सिंह, प्रीतम, अमरजीत, इंद्राज, नत्थू राम, महावीर गोदारा, सतबीर सहित अनेक किसान मौजूद थे।