अनाज मंडी के चारों गेट बंद कर किसानों ने किया प्रदर्शन
कालांवाली, 4 अक्तूबर (निस)
रबी की फसलों की बिजाई शुरू होने के साथ ही डीएपी खाद का संकट गहरा गया है। घंटों लंबी लाइन में लगने के बावजूद भी खाद केंद्रों से उन्हें पर्याप्त खाद नहीं मिल रही। जिसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने अनाज मंडी के चारों गेट बंद करके सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपना रोष जाहिर किया।
किसान गुरमीत सिंह, परमजीत सिंह, जगदीप सिंह, सुखदर्शन सिंह, नवजोत सिंह, जगदीप सिंह, यादविंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह और निर्मल सिंह ने बताया कि भले ही सरकार अन्नदाता को खुशहाल बनाने के लिए बेहतर सुविधाएं देने के दावे कर रही हो लेकिन धरातल पर इसकी सच्चाई कुछ ओर ही है। किसानों को सरसों, आलू, गेहूं की बिजाई में डीएपी की जरूरत पड़ती। किसानों को खेतों में मेहनत करने के साथ ही डीएपी खाद लेने के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। हर बार की तरह उन्हें इस बार भी पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही। अधिकारियों की मिलीभगत से डीएपी की पंजाब में सप्लाई की जा रही है। किसानों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कालांवाली थाना प्रभारी रामफल मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया और अनाज मंडी के चारों गेट खुलवाये। इसके बाद सहकारी सोसायटी में जाकर अधिकारियों ने किसानों को इस समस्या का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।