डीएपी खाद न मिलने पर किसानों ने थाने पर किया प्रदर्शन
होडल, 5 नवंबर (निस)
होडल में डीएपी खाद न मिलने से नाराज किसानों ने मंगलवार दोपहर को होडल पुलिस थाने पर प्रदर्शन किया व जाम लगाने का प्रयास किया। होडल थाना प्रभारी यशवीर ने किसानों को समझा बुझाकर व इफको केंद्र होडल ले जाकर खाद वितरित करवाकर उनका गुस्सा शांत करवाया।
उल्लेखनीय है कि किसानों को अपनी फसल के लिए डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। होडल के किसानों को डीएपी खाद न देकर उत्तर प्रदेश के किसानों को ब्लैक में बेचा जा रहा है। किसानों का कहना था कि वे सुबह 4 बजे से सरकारी इफको केन्द्र पर खाद लेने के लिए लंबी लाइन लगाते हैं, लेकिन किसानों को एक आधार कार्ड पर केवल दो कट्टे दिए जा रहे हैं जो कि फसल के लिए पर्याप्त नहीं हैं। किसानों को डीएपी के दो कट्टों के साथ एक यूरिया की बोतल भी दी जा रही है।
किसानों का कहना है कि सरकारी एजेंसियों पर उनकी फर्द देखकर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाई जाये, ताकि किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। किसानों ने आज नाराज होकर के होडल थाने पर प्रदर्शन किया व सड़क पर दोनों ओर ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगाने का प्रयास किया। होडल थाना प्रभारी यशवीर ने किसानों को समझा बुझाकर प्रदर्शन को समाप्त करवाया। किसानों का कहना है कि अगर उन्हें पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं करवाई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
पर्याप्त खाद उपलब्ध
सरकारी एजेंसी इफको के इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी एजेंसी के पास पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। लेकिन एसडीएम होडल द्वारा एक आधार कार्ड पर केवल दो कट्टे देने के आदेश के बाद ही किसानों को एक आधार कार्ड पर दो कट्टे खाद उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश में खाद बेचने के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि उनकी एजेंसी द्वारा सुबह से शाम 5 बजे तक खाद बांटी जा रही है।