सहकारी कर्ज पर ब्याज के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन
करनाल, 26 अप्रैल (हप्र)
केंद्रीय सहकारी बैंक की ओर से सहकारी कर्जों पर पुन: ब्याज लागू किए जाने के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के तत्वावधान में सहकारी बैंक परिसर में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। इससे पहले अर्जुन नगर स्थित दीनबंधु सर छोटूराम किसान भवन में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह घुम्मन की अध्यक्षता में किसान पंचायत हुई।
इसके बाद किसान भवन से माल रोड स्थित सहकारी बैंक तक प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत प्रदेशाध्यक्ष रतन मान की अगुवाई में बैंक महाप्रबंधक शीतल से भेंंट की और पूरे मामले को लेकर चर्चा की, लेकिन चर्चा सकारात्मक न होने के कारण भाकियू असहमत नजर आए। रतनमान ने कहा कि सरकार किसानों द्वारा पैक्स के माध्यम से लिए कर्ज पर 7 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज थोपने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले हुड्डा सरकार ने किसानों की मांग पर जीरो प्रतिशत की दर पर कर्ज देने की योजना लागू की थी। मौजूदा सरकार इस योजना को खत्म करने की चाल चल रही है। अनावश्यक तौर पर कई तरह के कागजात मांगे जा रहे है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि कि कोई भी किसान अभी किसी बैंक अधिकारी व कर्मचारी द्वारा मांगे जाने पर किसी प्रकार के अपने दस्तावेज न दें।