बठिंडा में डीसी कार्यालय पर किसानों का धरना समाप्त
बठिंडा, 22 जनवरी (निस)
बठिंडा में 4 जनवरी को टोहाना रैली के दौरान बस दुर्घटना में मारे गए कोठागुरू के पांच किसानों के उत्तराधिकारियों को न्याय दिलाने के लिए डीसी कार्यालय के समक्ष बीकेयू एकता उगराहां द्वारा लगाए गए धरने के तीसरे दिन प्रशासन ने आखिरकार मृतक के वारिसों को आठ लाख रुपए मुआवजा दे दिया। आठ लाख रुपए मुआवजा समेत अन्य मांगें मानने के बाद धरना खत्म किया गया। मांगें पूरी होने के बाद 14 जनवरी और 18 जनवरी से बठिंडा के सिविल अस्पताल में पड़े किसान नेता बसंत सिंह कोठागुरु के शवों को आज पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए बड़े काफिले के साथ गांव कोठागुरु ले जाया गया। डिप्टी कमिश्नर व एडीसी बठिंडा ने बीकेयू एकता उगराहां के अध्यक्ष शिंगारा सिंह मान, जगदेव सिंह जोगेवाला व पंजाब खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश महासचिव लछमन सिंह सेवेवाला के साथ बैठक की और मृतकों के परिजनों को 8 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा मंच पर आकर की तथा उत्तराधिकारी को सरकारी नौकरी व कर्ज माफी की संस्तुति करने, गंभीर रूप से घायलों को उनकी स्थिति के अनुसार 2 लाख व 1 लाख रुपए की सहायता देने की मांगें स्वीकार कर ली गईं।