मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Farmers Protest डल्लेवाल की हालत अति गंभीर, बोलना हुआ मुश्किल

04:51 AM Jan 02, 2025 IST
फाइल फोटो

संगरूर, 1 जनवरी (निस)
Farmers Protest किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 37वें दिन भी खनौरी किसान मोर्चे पर जारी रहा। डॉक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल की हालत गंभीर हो गई है, और उन्हें बोलने में भी कठिनाई हो रही है। इस बीच, उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी और धौरहरा से समाजवादी पार्टी के दो सांसद, आनंद भदौरिया और उत्कर्ष वर्मा, डल्लेवाल से मिलने पहुंचे और समर्थन पत्र सौंपा। बब्बू मान समेत कई लोक कलाकार भी हालचाल जानने खनौरी मोर्चे पर पहुंचे।

Advertisement

Farmers Protest जजपा नेता दिग्विजय चौटाला भी समर्थन देने पहुंचे। 4 जनवरी को खनौरी मोर्चे पर किसान महापंचायत की तैयारी के लिए कमेटियां बनाई गईं। किसान नेताओं ने घोषणा की कि 2 लाख से अधिक किसान खनौरी मोर्चे पर पहुंचेंगे। किसानों ने सरकार से फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी सहित 13 प्रमुख मांगें पूरी करने की अपील की।

Advertisement
Advertisement