For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bathinda News : पंजाब के इस गांव में अनोखी पहल, अगर बिना शराब और डीजे की शादी तो मिलेगा ये ईनाम

10:12 AM Jan 08, 2025 IST
bathinda news   पंजाब के इस गांव में अनोखी पहल  अगर बिना शराब और डीजे की शादी तो मिलेगा ये ईनाम
Advertisement

चंडीगढ़, 8 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Bathinda News : पंजाब के बठिंडा जिले की एक ग्राम पंचायत ने विवाह समारोह में शराब नहीं परोसने और डीजे से दूर रहने वाले परिवारों को 21,000 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है।

बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने मंगलवार को बताया कि यह निर्णय ग्रामीणों को विवाह समारोहों में फिजूलखर्ची और शराबखोरी से रोकने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते किया गया है।

Advertisement

कौर ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि गांवों में विवाह समारोह के दौरान जहां शराब परोसी जाती है और डिस्क जॉकी (डीजे) द्वारा तेज आवाज में संगीत बजाया जाता है, वहां झगड़े शुरू हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा तेज आवाज में संगीत बजाने से छात्रों की पढ़ाई में भी बाधा उत्पन्न होती है।

हम लोगों को शादी समारोहों के दौरान फिजूलखर्ची न करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसके तहत अगर कोई परिवार शादी समारोह में शराब नहीं परोसता और डीजे नहीं बजाता तो उसे 21,000 रुपए दिए जाएंगे। बल्लो गांव की कुल आबादी करीब पांच हजार है।

Advertisement
Tags :
Advertisement