लूहरी जल विद्युत परियोजना के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा
07:48 AM Jul 27, 2024 IST
Advertisement
रामपुर बुशहर, 26 जुलाई (निस)
हिमाचल किसान सभा ने लूहरी जल विद्युत परियोजना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर किसान सभा की बैठक शुक्रवार को रामपुर बुशहर उपमंडल के निरथ स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में हुई। बैठक में प्रोजेक्ट प्रभावितों के मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 7 अगस्त को लूहरी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित पंचायतों का एक प्रतिनिधिमंडल मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को मिलेगा और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपेगा। किसान सभा राज्य सचिव राकेश सिंघा, सचिव देवकी नंद, प्रेम चौहान, कृष्णा राणा ने कहा कि लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित किसानों की समस्याओं का समाधान करने में सरकार, प्रशासन, सतलुज जल विद्युत निगम पूरी तरह से नाकाम रहा है।
Advertisement
Advertisement