मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भारी संकट से जूझ रहे डेराबस्सी हलके के किसान

09:15 AM Apr 17, 2024 IST
डेराबस्सी मंडी में मंगलवार को किसानों की समस्याएं सुनते एनके शर्मा। -हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 16 अप्रैल (हप्र)
पटियाला लोकसभा हलके से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी एवं डेराबस्सी विधानसभा हलके के पूर्व विधायक एनके शर्मा ने कहा कि किसान हितैषी होने का दम भरने वाली आप सरकार ने आज तक किसानों को पिछले साल हुए नुकसान का मुआवजा नहीं दिया है। आज भी मंडियों में फसल की खरीद व उठान के उचित प्रबंध नहीं किए गए हैं। शर्मा मंगलवार को डेराबस्सी की अनाज मंडी में पहुंचे और यहां अपनी फसल लेकर आए किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने शर्मा को बताया कि पिछले साल हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि के कारण उनकी फसल बर्बाद हो गई थी। इसके बाद किसानों ने अपने पैसे से खेतों को ठीक किया और कर्ज लेकर दोबारा फसल तैयार की। ओलावृष्टि के कारण गेहूं का दाना भी कमजोर पड़ चुका है। इसके बावजूद आज तक न तो कोई गिरदावरी के लिए आया है और न ही उन्हें नुकसान का मुआवजा मिला है। एनके शर्मा ने कहा कि पिछले ढाई साल में पंजाब की आप सरकार की बुरी कार्यशैली के कारण यह प्रदेश बीस साल पीछे चला गया है। डेराबस्सी हलके के किसान भारी संकट से जूझ रहे हैं और यहां के विधायक अपनी ही सरकार से उनकी समस्याओं का हल नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान अकाली दल की सरकार में डेराबस्सी इलाके में किसानों को पांच सौ नलकूप कनेक्शन दिए गए थे। पहले कांग्रेस तथा अब आप की सरकार में किसान नलकूप कनेक्शनों के लिए परेशान हो रहे हैं।
पटियाला से कांग्रेसी सांसद परनीत कौर को आड़े हाथों लेते हुए अकाली दल प्रत्याशी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण के मामले में इस इलाके के किसानों के साथ मुआवजे में भारी भेदभाव किया गया है। कांग्रेस की सांसद होकर भी भाजपा के लिए वोट मांगने वाली परनीत कौर ने कभी भी लोकसभा में यह मुद्दा नहीं उठाया। इस अवसर पर जिला यूथ अकाली दल प्रधान तरनबीर सिंह टिम्मी पूनिया, गुरइकबाल सिंह पूनिया, यूथ अकाली दल शहरी प्रधान साहिल जैन, गगन सैनी ईस्सापुर, भोलू पूनिया, सुरेश शारदा, सुखविंदर सिंह, जत्थेदार राजिंदर सिंह ईस्सापुर, दिलबर सिंह चडियाला समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement