For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Farmers News ट्रैक्टर मार्च निकाला, शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ हो रहे बर्ताव की निंदा

05:10 AM Dec 17, 2024 IST
farmers news ट्रैक्टर मार्च निकाला  शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ हो रहे बर्ताव की निंदा
बाढ़ड़ा में किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकालते किसान। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 16 दिसंबर (हप्र)Farmers News  संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर बाढ़ड़ा कस्बे में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर किसान आंदोलन का समर्थन किया। इस दौरान किसानों ने एमएसपी और अन्य लंबित मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करने पर सरकार को कड़ी चेतावनी दी। साथ ही, शंभू बॉर्डर पर किसानों के साथ किए जा रहे बर्ताव की भाकियू ने निंदा की और कहा कि किसान किसी भी समय बार्डर कूच करने को तैयार हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ किसी भी अनहोनी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
Advertisement

Farmers News  एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष हरपाल भांडवा की अगुवाई में सोमवार को बाढ़ड़ा कस्बे में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। यह मार्च लोहारू रोड, क्रांतिकारी चौक और जुई रोड होते हुए एसडीएम कार्यालय तक गया, जहां एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। भांडवा ने कहा कि सरकार तानाशाहीपूर्ण रवैया अपना रही है, जो पूरी तरह से गलत है। सरकार को किसानों की मांगें पूरी करनी चाहिए, अन्यथा किसान एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं।

Farmers News  इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान ने भी किसानों के खिलाफ सरकार की नीति की आलोचना की और कहा कि भाजपा सांसद किसानों के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इस अवसर पर कमल हडौदी, ओमप्रकाश उमरवास, नवीन कारी मोद, इन्द्रसिह, प्रताप हंसावास, पबिता बाढडा इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement

16 सीडीआर 01

बाढ़ड़ा में किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकालते किसान। -हप्र

Advertisement
Advertisement