उपायुक्त से मिले किसान, जल्द मिलेगा मुआवजा
हिसार, 19 जुलाई (हप्र)
गांव ब्याणा खेड़ा, खरक पूनिया, जुगलान, मिर्जापुर, लाडवा, कुलेरी आदि गांवों के किसानों का प्रतिनिधिमंडल किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में 2020, 2021, 2022 खरीफ फसलों का मुआवजा व बीमा को लेकर उपायुक्त से मिला व उन्हें ज्ञापन दिया। प्रतिनिधिमंडल में कृष्ण सरपंच ब्याणा खेड़ा, शमशेर सिंह पूर्व सरपंच, नफेसिंह सरपंच खरक पूनिया, सूबेािसंह बूरा तहसील प्रधान, सुरेन्द्र मान, राकेश ठाकन कुलेरी, रामचंद्र, टेकराम, चांदीराम, नरेश, राजपाल, अजीत सिंह, दलीप सिंह, अंकुश, किताब सिंह, बलराज पूनिया, नरेन्द्र आदि शामिल रहे।
उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि मुआवजा की जो राशि आई हुई है, उसका जल्द ही वितरण किया जाएगा। किसानों से अनुरोध है कि वे अपना खाता नंबर पटवारियों के पास जमा करवा दें ताकि मुआवजा के अलावा जो बीमा राशि आएगी, वह जल्दी किसानों को मिल सके।