मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नकली कीटनाशक से खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर डीसी, एसपी से मिले किसान

08:22 AM Nov 10, 2024 IST

फतेहाबाद, 9 नवंबर (हप्र)
भारतीय किसान एकता (बीकेई) अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख व पगड़ी संभाल जट्टा के अध्यक्ष मनदीप नथवान की अध्यक्षता में किसानों ने गांव रत्त्ताथेह, जिला फतेहाबाद निवासी किसान की घटिया कीटनाशक के कारण खराब हुई फसल के मामले को लेकर शुक्रवार को जिला उपायुक्त व एसपी से मिलकर मांग पत्र सौंपा। लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि करनैल सिंह निवासी भूंदड़ा खेती बाड़ी करता है। उसने फतेहाबाद के गांव भून्दड़ा में जमीन ठेके पर ली हुई थी और धान की फसल काश्त की हुई थी। उसने अपनी फसल में टोहाना की एक दुकान से स्प्रे लेकर छिड़काव किया था। इसके कुछ दिनों बाद फसल खराब हो गई। औलख ने बताया कि किसान ने उपमण्डल कृषि अधिकारी से अपनी भूमि का निरीक्षण करवाया। अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट 4 नवंबर को तैयार कर ली। इसके बाद किसान ने खराब फसल को लेकर दुकानदार को सूचित किया तथा खराब हुई फसल बाबत पंचायत भी हुई, लेकिन दुकानदार ने किसान को खराब फसल का मुआवजा नहीं दिया। जबकि इसी दवाई के छिड़काव से सिरसा के एरिया में भी काफी फसलें खराब हो चुकी है, जिनका मुआवजा जमीदारों को दवाई विक्रेताओं ने अदा कर दिया है, लेकिन प्रार्थी को उसकी फसल का मुआवजा नहीं दिया जा रहा।

Advertisement

Advertisement