भाजपा सरकार की तानाशाही भूला नहीं किसान : संदीप हुड्डा
रोहतक, 29 अगस्त (निस)
हरियाणा किसान कांग्रेस के वाइस चेयरमैन संदीप हुड्डा चमारिया ने कहा कि भाजपा सांसद कंगना रणौत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए शर्मनाक बयान से देश के किसानों में भारी रोष है। भाजपा सांसद ने किसानों को हत्यारा और बलात्कारी बताकर देश के अन्नदाता का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों को पूर्व में दिए गए जख्म अभी भरे नहीं थे कि उसके सांसद के ऐसे बड़बोलेपन ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। देश के किसानों के ऐसे अपमान को कांग्रेस किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी और संसद से लेकर सड़क तक भाजपा नेताओं से इसका जवाब मांगा जाएगा। यह बात उन्होंने बृहस्पतिवार को ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के गांव जिंद्रायण नसीरपुर ब्राह्मणवास में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की शह पर ही सांसद कंगना रणौत ऐसी अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश का किसान भाजपा सरकार की तानाशाही को भूला नहीं है। भाजपा ने किसानों पर लाठियां बरसाईं, उनकी राहों में कांटे बिछाए, उन पर गोलियां चलाई गईं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा निकाली जा रही यात्रा को हर वर्ग का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों ने पूर्व सीएम हुड्डा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है।