For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों ने 2 तक का दिया अल्टीमेटम, तीन को उतरेंगे सड़क पर

07:44 AM Oct 30, 2024 IST
किसानों ने 2 तक का दिया अल्टीमेटम  तीन को उतरेंगे सड़क पर
गुहला चीका में मंगलवार को कृषि विभाग कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते किसान। -निस
Advertisement

जीत सिंह सैनी/निस
गुहला चीका, 29 अक्तूबर
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू चढ़ूनी) के आईटी सेल जिला प्रभारी जरनैल जैली व संदीप संधू पीडल के नेतृत्व में किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम कृषि कल्याण विभाग चीका की एसडीओ कंचन शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसान नेताओं ने बताया कि चीका में खाद की भारी कमी चल रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को फसल बिजाई के लिए डीएपी की सख़्त जरूरत है लेकिन खाद उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कृषि विभाग के सभी अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा। जरनैल जैली ने कहा है कि किसानों को रबी फसल की बुवाई तक डीएपी उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि 2 नवंबर के बाद समाधान नहीं किया गया तो 3 नवंबर को कृषि विभाग चीका पहुंचकर किसान कार्यालय के मेन गेट पर ताला जड़ देंगे और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया उर्वरक नहीं मिलेगा, तो इससे गेहूं और सरसों जैसी रबी फसल जिसकी जल्द ही बुवाई होनी है, उसमें देरी होगी। वहीं बिना डीएपी के फसलों से अच्छे उत्पादन मिलने की संभावना खत्म हो जाएगी। इस अवसर पर गुरदेव सिंह, दलबारा सिंह, जसपाल सिंह, कर्मवीर सिंह, बलवंत सिंह, गुरजंट सिंह, निशान सिंह भी मौजूद रहे।

Advertisement

मांग अधिक होने के कारण सरकारी सोसायटी पर डीएपी खाद पहले भी आ चुकी है। मंगलवार को भी गुहला हलके की रामथली, अगौंध, बदसुई व गुहला पैक्स में चार-चार सौ बैग पहुंचे। गुहला चीका क्षेत्र में खाद की कोई कमी नहीं है। एक-दो दिन में डीएपी खाद की सप्लाई आएगी। 40 से 50 प्रतिशत किसानों को खाद मिल चुकी है।
-डॉ. कंचन शर्मा, एसडीओ कृषि विभाग चीका।

Advertisement
Advertisement
Advertisement