मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तामशाबाद टोल पर किसानों ने किया प्रदर्शन

07:56 AM Jul 11, 2024 IST

पानीपत, 10 जुलाई (हप्र)
हरिद्वार हाईवे स्थित गांव तामशाबाद टोल पर एक कर्मचारी द्वारा मंगलवार को अपने परिवार के साथ गाड़ी में सवार होकर आ रहे किसान यूनियन के सदस्य प्रदीप डिडवाडी के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप हैं। प्रदीप डिडवाडी ने बुधवार को किसान यूनियन के अपने साथियों को इसके बारे में जानकारी दी गई। वहीं कई किसान एकत्रित होकर बुधवार को दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे तामशाबाद टोल पर पहुंचे और वहां पर टोल कर्मियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
इस बारे में किसान भवन पानीपत के प्रधान सुरजभान रावल, किसान दलबीर बडौली, देवेंद्र जागलान, मनोज जागलान नौल्था, शमशेर डिडवाडी व काला महावटी आदि ने बताया कि किसान यूनियन के प्रदीप के साथ टोल कर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाना गलत है। वहीं किसानों के प्रदर्शन के चलते तामशाबाद टोल की कई लाईने प्रभावित रही और सूचना मिलने पर सनौली खुर्द थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार व डायल 112 पुलिस की दो गाडियां मौके पर पहुंची और किसानों को समझा कर शांत किया गया। वहीं टोल मैनेजर बृजपाल ने बताया कि इसमें दोनों पक्षों की गलती है और जिस टोल कर्मी पर आरोप लगाये गये है, वह बाहर गया हुआ है। उसने किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि दोनो पक्षों को साथ बैठाकर समझौता करवा दिया जाएगा। बृजपाल का कहना है कि किसान यूनियन वाले ने भी अपनी गाड़ी टोल का बेरिकेड पार करने के बाद रोकी थी।

Advertisement

Advertisement