For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नैनो यूरिया का प्रयोग कर खर्च में कमी ला सकते हैं किसान : प्रह्लाद सिंह

06:33 AM Jan 12, 2024 IST
नैनो यूरिया का प्रयोग कर खर्च में कमी ला सकते हैं किसान   प्रह्लाद सिंह
फतेहाबाद में इफको द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते प्रह्लाद सिंह गिलांखेड़ा। -हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 11 जनवरी (हप्र)
सहकारी संस्था इफको द्वारा गांव खाबड़ा कलां और खुर्द में ‘नैनो उर्वरकों के उपयोग’ हेतु फसल विचार गोष्ठी एवं नि:शुल्क कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चौ. प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा, अध्यक्ष आईएफएफडीसी एवं निदेशक, इफको नई दिल्ली ने भाग लिया, वहीं अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक फतेहाबाद के महाप्रबंधक सुनील पातड़ ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विपणन विभाग इफको चंडीगढ़ बहादुर सिंह, फतेहाबाद विकास अधिकारी सुरेन्द्र गोदारा, जेडएमई इफको एमसी विनय मणी, आरएमई महेश यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में इफको के क्षेत्रीय अधिकारी हिसार अभय सिंह, फतेहाबाद क्षेत्रीय अधिकारी संदीप कुमार, टोहाना क्षेत्रीय अधिकारी सुशील कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इफको निदेशक प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा ने कहा कि अधिक रसायनिक खादों के प्रयोग के कारण मृदा स्वास्थ्य पर काफी असर दिख रहा है। उन्होंने किसानों को सजग करते हुए कहा कि जैव उर्वरक सागरिका एवं नैनो यूरिया का प्रयोग करते हुए रसायनिक खादों की 50 प्रतिशत मात्रा कम की जा सकती है। इसके कारण मृदा स्वास्थ्य में सुधार एवं खर्च में कमी तथा उत्पादन में वृद्धि होगी व उत्पादित अनाज की भी गुणवता में सुधार होगा। साथ ही ड्रोन के माध्यम से कृषि आदानों का स्प्रे बेहतर विकल्प है, इससे श्रम व लागत में कमी होगी। कार्यक्रम में बहादुर सिंह, विपणन विभाग, इफको चंडीगढ़ ने किसानों को इफको नैनो यूरिया तरल व विशिष्ट उर्वरक उपयोग करने की सलाह दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement