For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंडी में धान के कट्टों के अंबार लगने से किसान परेशान

06:28 AM Oct 08, 2024 IST
मंडी में धान के कट्टों के अंबार लगने से किसान परेशान
Advertisement

बाबैन, 7 अक्तबूर (निस)
बाबैन अनाजमंडी में धान की सरकारी खरीद शुरू होने के बाद जहां व्यपारियों ने राहत की सांस ली थी, वहीं धान की आवक ज्यादा होने के बाद बाबैन अनाज मंडी में धान के कट्टों का उठान न होने के कारण किसानों को धान उतराने के लिए बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है।
धान का उठान न होने के कारण किसानों में रोष व्याप्त हो रहा है। किसान तरसेम सिंह, बाबा गुरचरण सिह, सतबीर रामपुरा, धर्मबीर सिंह, जयपाल, रमेश, अमर सिंह का कहना है कि बाबैन अनाज मंडी में धान के कटे न उठने के कारण मंडी में धान उतराने के लिए कोई भी जगह खाली नहीं है।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है जल्द से जल्द धान के उठान करवाया जाए। जब इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव लव गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना था बाबैन मंड़ी धान की खरीद चल रही है और धीरे-धीरे मंडी से धान का उठान शुरू हो चुका है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement