डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान
नरवाना (निस) : नरवाना क्षेत्र में डीएपी खाद की कीमत के चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज शहर की पुरानी अनाज मंडी में हैफेड के कार्यालय में डीएपी खाद लेने पहुंचे किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि वह पिछले दो दिन से लाइनों में लगे हैं, इन लाइनों में महिला भी मौजूद हैं। लेकिन न तो प्रशासनिक अधिकारी हमारी सुध ले रहे और न ही विभाग के अधिकारी मौके पर आकर किसानों को खाद दिलवाने का काम कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि धान की फसल की कटाई हो चुकी है, अब आगे की फसल की तैयारी करनी है ,इसके लिए डीएपी खाद की जरूरत पड़ती है। किसानों ने चेतावनी दी, कि जल्द डीएपी खाद नहीं मिला तो बड़ा फैसला लेंगे। कृषि विभाग के एसडीओ बलजीत लाठर ने कहा कि जल्द ही किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध करवाया जाएगा। खाद न होने के कारण किसानों को परेशानी हो रही थी, लेकिन आज हैफेड में डीएपी खाद पहुंचेगी। इसके बाद किसानों में बांटा जाएगा।