सरकार की गलत नीतियों के चलते धक्के खा रहे किसान : सैलजा
12:02 PM Nov 14, 2024 IST
चंडीगढ़, 13 नवंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल के माध्यम से सरकार के पास पूरी जानकारी होती है। इससे यह पता लग सकता है कि कौन-कौन सी फसल की कितने एकड़ में बिजाई की है। इसके हिसाब से सरकार को समय रहते खाद, बीज और कीटनाशक का प्रबंध करना चाहिए लेकिन सरकार की गलत नीतियों व कुप्रबंधन की वजह से किसान धक्के खा रहे हैं। बुधवार को चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि इसी विवरण के आधार पर सरकार किसानों को ऑनलाइन ही खाद के कूपन दे सकती है। इससे किसान सेंटर से आसानी से खाद ले सकते हैं लेकिन भाजपा सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है। सरकार को किसान हितों को लेकर गंभीरता दिखानी होगी, देश के अन्नदाता किसान को उसके हालात पर नहीं छोड़ा जा सकता।
Advertisement
Advertisement