डीएपी खाद आने से किसानों को बंधी उम्मीद
जगाधरी, 18 नवंबर (हप्र)
सोमवार को जिले में डीएपी खाद का रैक लग गया। इससे किसानों को राहत की उम्मीद बंधी है। जानकारी के अनुसार डीएपी खाद के 28 हजार बैग आये हैं। डीएपी खाद की किल्लत को लेकर ‘दैनिक ट्रिब्यून’ ने किसानों का आवाज 18 नवंबर के अंक में उठाई थी।
जानकारी के अनुसार सोमवार को इफको कंपनी के खाद का रैक लगा। जिले में 28 हजार बैग खाद आया है। इफको सेंटर जगाधरी पर सोमवार को सुबह ही किसानों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। ये अपने वाहन लेकर पहुंचे थे। खाद लेने के लिए किसानों की लंबी लाइन लगी रही है।
इफको कंपनी के अधिकारी डा. उदयपाल सिंह ने बताया कि 28 हजार बैग डीएपी खाद आया है। इसमें से 2300 बैग इफको सेंटर जगाधरी पर किसानों को दिए गए। उन्होंने बताया कि शेष सारा खाद पैक्स केंद्रों को उनकी डिमांड मुताबिक भेज दिया गया। डा. उदयपाल ने बताया कि अब डीएपी की बहुत कम जरूरत रह गई है। गेहूं बिजाई का काम अंतिम चरण में है। उनका कहना था कि जिले में यूरिया खाद का पर्याप्त स्टाक है।