मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान खेतों में भरे पानी को अपने स्तर पर निकालने को मजबूर

09:00 AM Nov 20, 2024 IST
सिरसा में खेतों में भरे पानी को अपने स्तर पर निकालने में जुटे किसान।-हप्र

सिरसा, 19 नवंबर (हप्र)
सिरसा से ओटू से चलकर उम्मेदपुरा, भुरटवाला, खारी सुरेरां सहित गांव मिठनपुरा से होकर गुजरने वाली ढाणी शेरा फ्लडी पैरलल चैनल की ब्रांच कर्मशाना माइनर के टूट जाने का खमियाजा किसान भुगत रहे हैं। खेतों में जलभराव होने के कारण गेहूं और सरसों की अगेती बिजाई की फसल चौपट हो गई है। खेतों में भरे पानी को किसान अपने स्तर पर ही निकालने में लगे हुए हैं। किसान कुलदीप मुंदलिया, धर्मपाल हरड़ू, दिलीप बगड़िया, बलवीर भांभू, राकेश हरड़ू, महेरचंद हरड़ू, जगरूप सिह संरा, पोखर भांभू, रमन भांभू, मुखराम कस्वां इत्यादि ने बताया कि बीती 12 नवंबर की दोपहर को कर्मशाना माइनर ढाणी जयकरण के नजदीक नहर के बांध में लीकेज होने के चलते टूट गई थी, जिसके बाद किसानों ने नहरी विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी।
विभागीय अधिकारियों ने ओटू हेड से पानी कम करवा दिया, लेकिन इसके बावजूद लगभग 15 घंटे तक नहर की भराई का पानी इस क्षेत्र में चलता रहा। बुधवार 13 नवंबर तक लगभग पानी ने आधा दर्जन ढाणियों सहित एक दर्जन बोरवेल व 150 एकड़ जमीन को अपने कब्जे में कर लिया। किसानों ने बताया कि इस बारे में विभागीय अधिकारियों को कई बार सूचना देने तथा एक सप्ताह इंतजार के बाद भी सुनवाई न होने पर किसानों ने मजबूर होकर अपने स्तर पर ट्रैक्टर पंखे डीजल सहित अन्य प्रबंध करके खेतों में भरा पानी निकाल कर वापस फ्लडी कर्मशाना माइनर में डालना शुरू कर दिया।
किसानों ने कहा कि नहरी विभाग व हरियाणा सरकार से मांग करते हैं कि इस नहर के तटबंध के नजदीक और मिट्टी लगाकर इसको मजबूत व चौड़ा किया जाए व यहा के सरकारी रास्ते को बहाल किया जाए।

Advertisement

Advertisement