किसानों को डीएपी के लिए खानी पड़ रही ठोकरें : अनिरुद्ध
भिवानी, 22 अक्तूबर (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिरूद्ध चौधरी ने कहा कि डीएपी के लिए किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। जहां किसानों का बुआई का समय चल रहा है, वहां किसानों का डीएपी लेने के लिए लाइनों में लगाकर समय बर्बाद किया जा रहा है, अनेक जगह तोशाम, भिवानी, दादरी आदि में तो किसानों को डीएपी मिल ही नहीं रही। भाजपा सरकार के बनते ही किसान एक बार फिर संकट में फंस गया है।
अनिरुद्ध चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान विरोधी सरकार है। भाजपा के द्वारा किए गए पहले भी वादे काफी अधूरे रहे हैं, वहीं अबकी बार भी चुनाव के दौरान भाजपा ने हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनते ही लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक महिला को 2100 रुपए देने का वादा किया था, परंतु अभी तक कुछ नहीं किया गया। सरकार ने पिछली बार भी बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए करने का वादा किया था फिर 200 रुपए प्रति साल बढ़ाने को बोला था, लेकिन बुढ़ापा पेंशन आज भी मात्र 3000 ही है।
तोशाम से विधायक भाजपा सरकार में मंत्री होते हुए भी तोशाम के किसानों को डीएपी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, और किसान को कहीं भी डीएपी नहीं मिल पा रही है, जोकि एक बहुत गंभीर बात है जिससे भाजपा के वादे एक बार फिर खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं। अनिरुद्ध चौधरी ने भाजपा सरकार से मांग की कि भिवानी, दादरी जिले सहित पूरे प्रदेश के किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी उपलब्ध करवाई जाए, जिससे देश का अन्नदाता परेशान न हो और समय पर अपनी बुआई का कार्य निपटा सके।