मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शामलो कलां खरीद केंद्र को भंभेवा साइलो से जोड़ने पर किसानों में रोष

08:48 AM Apr 11, 2024 IST
कहा-नहीं ले जायेंगे गेहूं, समाधान नहीं हुआ तो करेंगे नेशनल हाइवे जाम
Advertisement

जुलाना क्षेत्र में बुधवार को शामलो कलां खरीद केंद्र पर मांगों को लेकर नारेबाजी करते किसान। -हप्र
दलेर सिंह/हप्र
जींद (जुलाना), 10 अप्रैल
जुलाना क्षेत्र के शामलो कलां गांव में स्थित खरीद केंद्र को सफीदों क्षेत्र के भंभेवा गांव में स्थित साइलों से जोड़ने पर बुधवार को किसानों ने प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर भंभेवा के साइलो में गेहूं लेकर नहीं जायेंगे। अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह जींद-रोहतक नेशनल हाइवे जाम कर देंगे। वहीं, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि किसानों की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा।
मामले की जानकारी देते हुए शामलो कलां गांव के पूर्व सरपंच सुरजीत मलिक, विक्रम मलिक, कृष्ण मलिक, मोहित, अमित, राजेश, धर्मबीर, राजेश, बिजेंद्र सहित दर्जनों किसानों ने कहा कि शामलो कलां खरीद केंद्र पर शामलो कलां, पडाना, ढिगाना, रामकली, खिमाखेड़ी, शामलो खुर्द, गोसाई खेड़ा व गतौली सहित आसपास के दर्जनभर गांवों के किसान गेहूं बिक्री के लिए लेकर जाते हैं लेकिन अबकी बार शामलो कलां खरीद केंद्र को भंभेवा के साइलों से जोड़ दिया गया है। खरीद एजेंसी बारदाना नहीं दे रही है। किसानों को अपनी फसल ट्रालियों में भरकर भंभेवा साइलों में ले जानी होगी। गांव में कोई धर्मकांटा भी नहीं है, जिससे वह गेहूं को तोलकर केंद्र पर गिराएं।
किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि खरीद केंद्र पर बारदाना उपलब्ध करवाकर निकवर्ती गोदाम घरौंडा, ईगराह या जींद में भिजवाया जाए। किसानों ने बताया कि भंभेवा साइलो शामलो कलां खरीद केंद्र के गांवों से करीब 25 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर है। मार्ग भी खस्ता हालत में हैं। किसानों ने कहा अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह जींद-रोहतक नेशनल मार्ग जाम कर देंगे और गांव में सरकार के प्रतिनिधियों को घुसने नहीं देंगे।

यह है आढ़तियों का तर्क

आढ़ती ईश्वर सिंह ने बताया कि शामलों कलां खरीद केंद्र पर एफसीआई की खरीद आई हुई है। एफसीआई खरीद केंद्र पर बारदाना उपलब्ध नहीं करवा रही है। गांव में कोई भी सरकारी या प्राइवेट धर्मकांटा नहीं है। एजेंसी कह रही है कि या तो किसान अपना गेहूं सीधे साईलों में ट्रैक्टर टालियां लेकर जाएं या खरीद केंद्र पर डालें। भंभेवा साईलों की दूरी ज्यादा होने और सड़क खराब होने के कारण किसान नहीं जाएंगे। एजेंसी कह रही है कि खुले में अगर गेंहू केंद्र पर गिरवाया जाएगा तो यह बरसात के कारण खराब हो सकता है। इसलिए बारदान उपलब्ध करवाया जाए तभी गेंहू की खरीद संभव है।

Advertisement

''किसानों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान यूनियन जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर तंबू गाड़कर बैठ जाएंगे। शामलो कलां खरीद केंद्र से भंभेवा साइलो की दूरी अधिक है। किसान वहां पर अपनी फसल नहीं लेकर जा सकते। गांव में कोई भी प्राइवेट व सरकारी धर्मकाटा नहीं है, जिससे तोलकर किसान गेहूं खरीद केंद्र पर डाल सके। शामलो कलां खरीद केंद्र पर बैगों के जरिए ही गेहूं का उठान होता है। सरकार को तुरंत प्रभाव से खरीद केंद्र पर बारदाना मुहैया करवाना चाहिए या खरीद एजैंसी को बदला जाए और गेहूं को किसी नजदीक के गोदामों लगवाएं जाएं।''
-नरेंद्र ढांडा, उपाध्यक्ष किसान यूनियन जुलाना

''शामलो कलां खरीद केंद्र पर सफाई करवा दी गई है। बिजली व पेयजल का प्रबंध भी किया गया है। एफसीआई की खरीद केंद्र पर है। किसानों की मांगों को एफसीआई के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।''
--रामजी लाल, जुलाना मार्केट कमेटी सचिव

''खरीद केंद्र पर किसी भी प्रकार की दिक्कतें किसानों को नहीं आने दी जाएगी। कमेटी बनाकर भेजी जाएगी और किसानों की समस्या का समाधान करवाया जाएगा।''
-शिव कुमार, डीएम, एफसीआई रोहतक

Advertisement
Advertisement