पराली मामले से खफा किसानों का डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन
फतेहाबाद, 28 अक्तूबर (हप्र)
पराली जलाने के नाम पर किसानों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने, मंडियों में फसलों की हो रही लूट के खिलाफ और डीएपी की कमी दूर करने की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा ने की। प्रदर्शन करते हुए किसान उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और डीसी को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा। किसान सभा प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि डीसी ने उन्हें पराली के मामले में मुकदमे दर्ज न करवाने का आश्वासन दिया और कहा कि प्रशासन का किसानों को समझाने का प्रयास रहेगा। उन्होंने डीएपी खाद को लेकर पर्याप्त व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
डीएपी संकट का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में रबी सीजन की फसलों के लिए डीएपी की उपलब्धता बेहद कम है। सीएम को भेजे ज्ञापन में मांग की गई है कि पराली के नाम पर किसानों पर दर्ज मुकदमे खारिज किए जाएं। इस मौके पर सुभाष भादू, हनुमान, रिछपाल सिंह, जगतार सिंह, कामरेड रामस्वरूप, साधुराम, अमर सिंह तलवाड़ा, महेंद्र सिंह, मांगेराम, रमेश कुमार मेहूवाला आदि मौजूद थे।