For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसान कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता : पवन सैनी

10:22 AM Oct 14, 2024 IST
किसान कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता   पवन सैनी
नारायणगढ़ अनाज मंडी में पहुंचने पर डॉ. पवन सैनी का स्वागत करते राइस मिलर्स व आढ़ती। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 13 अक्तूबर (निस)
नारायणगढ़ अनाज मंडी से धान का उठान सुचारु रूप से करने को लेकर मार्केट कमेटी कार्यालय नारायणगढ़ में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, एसडीएम शाश्वत सांगवान, राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रधान ओमप्रकाश चानना व अन्य पदाधिकारी तथा मार्केट कमेटी सचिव अखिलेश शर्मा सहित आढ़ती भी मौजूद रहे।
बैठक में राइस मिलर्स और आढ़तियों की समस्याएं सुनकर समाधान किया गया। राइस मिलर्स व आढ़तियों ने डॉ. पवन सैनी को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी व एसडीएम शाश्वत सांगवान ने आढ़तियों एवं किसानों तथा राइस मिलर्स से बातचीत की। धान में नमी तथा वजन की जांच की। डॉ. सैनी ने धान खरीद कार्य का जायजा लेते हुए कहा कि सीएम नायब सैनी द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि किसानों की फसल का एक-एक दाना एमएसपी पर खरीदा जाए।
उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में किसानों के लिए जरूरी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी तथा शौचालय की बेहतर साफ सफाई होनी
चाहिए ताकि मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को कोई दिक्कत न आये।
इस अवसर पर तहसीलदार अभिषेक पिलानिया, भाजपा नेता राकेश बिंदल, मंडल प्रधान रणधीर सिंह, आढ़ती मदन चानना, देवन्द्र सैनी, ओम प्रकाश चानना, नैब सैनी व जसबीर सिंह मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement