मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Farmer suicide: खनौरी बॉर्डर पर किसान ने फंदा लगाकर आत्महत्या की

01:42 PM Sep 25, 2024 IST

संगरूर 25 सितंबर निस

Advertisement

Farmer suicide: खनौरी बार्डर पर एमएसपी और किसानों की अन्य मांगों को लेकर 200 दिनों से अधिक समय से किसान धरने पर बैठे हैं। इसी दौरान एक किसान ने फंदा लगा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक किसान गुरमीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी ठुठियांवाली जिला मानसा भारती किसान यूनियन सिधूपुर से जुड़ा हुआ था। मृतक किसान मोर्चा में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। बताया जा रहा है कि जब अन्य किसान वहां नहीं थे तो सुबह करीब 9:40 बजे गांव मल्लां ब्लॉक डोडा, श्री मुक्तसर साहिब के तंबू में गुरमीत सिंह ने आत्महत्या कर ली।

Advertisement

इस संबंध में जगजीत सिंह डल्लेवाल और बलदेव सिंह संधोआ ने कहा कि मृतक किसान मोर्चे की रीढ़ था, उसे मोर्चे से इतना प्यार था कि वह अपने बेटे की शादी में भी नहीं गया और मोर्चे पर डटा रहा। उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से सरकार की उदासीनता से चिंतित थे।

Advertisement
Tags :
Farmer MovementFarmer SuicideHindi NewsKhanauri Borderकिसान आत्महत्याकिसान आंदोलनखनौरी बार्डरहिंदी समाचार