किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, बेहोशी की हालत में पहुंचे
संगरूर, 7 जनवरी (गुरतेज सिंह प्यासा): आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत रविवार देर रात अचानक बिगड़ गई। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया, और वह बेहोशी की हालत में चले गए। मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने तुरंत स्थिति संभालने की कोशिश की। डल्लेवाल का पल्स रेट 42 तक गिर गया और ब्लड प्रेशर 80/56 तक पहुंच गया।
डॉक्टरों की टीम ने डल्लेवाल के हाथ-पैरों की मालिश की और उन्हें पानी पिलाकर ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने का प्रयास किया। डल्लेवाल की हालत बिगड़ने की खबर मिलते ही मोर्चे पर मौजूद किसान जाग गए और सतनाम वाहेगुरु का जाप शुरू कर दिया।
डॉक्टरों ने एहतियातन पास में ही एक अस्थायी अस्पताल बनाया है और आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस तैनात की गई है। हालांकि, डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है।
इससे पहले दिन में, डल्लेवाल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त हाई पावर कमेटी से बातचीत की थी। कमेटी ने उन्हें चिकित्सा सहायता लेने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना उनकी अनुमति के डल्लेवाल को कहीं ले जाना संभव नहीं है।
डल्लेवाल की स्थिति पर नजर: किसान नेता की बिगड़ती हालत से मोर्चे पर तनाव बढ़ गया है। डॉक्टर लगातार उनकी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं।