मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खेत में मजदूरी करने वाले व्यक्ति की हत्या

06:03 AM Jan 23, 2025 IST

हांसी, 22 जनवरी (निस)
गांव सोरखी में मंगलवार रात को खेत में मजदूरी कर रहे एक व्यक्ति की डंडों से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय श्री भगवान के रूप में हुई, जो अयोध्या के समीप स्थित एक गांव का निवासी था और गांव में खेतों में मजदूरी करता था। पुलिस ने हत्या के मामले में एक युवक मुकेश को गिरफ्तार किया है, जो मृतक श्री भगवान का दोस्त था। बताया जाता है कि दोनों ने शराब पी थी और नशे में मुकेश ने श्री भगवान की हत्या कर दी।
हत्याकांड के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। इस हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। यह हत्या क्षेत्र में दो दिन के भीतर हुई दूसरी वारदात है, क्योंकि सोमवार रात को चादर पुल गांव में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति कुलदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

Advertisement

Advertisement