For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सैफ पर हमले के बाद फरीदाबाद पुलिस अलर्ट

05:15 AM Jan 23, 2025 IST
सैफ पर हमले के बाद फरीदाबाद पुलिस अलर्ट
Advertisement

बल्लभगढ़, 22 जनवरी (निस)
मुंबई में अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद फरीदाबाद पुलिस अलर्ट है। पुलिस जिले में सभी बांग्लादेशियों के कागजों की जांच कर रही है और उनका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। बल्लभगढ़ थाना के प्रभारी हरिकिशन ने बताया कि गांव नचोली में सभी बांग्लादेशियों को रहने के लिए जगह दी हुई है। फरीदाबाद में 80 के करीब बांग्लादेशी रह रहे हैं। पुलिस के पास सभी के रिकॉर्ड मौजूद हैं।
पुलिस समय-समय पर वहां जाकर चैकिंग करती रहती है। दिल्ली चुनाव के चलते पुलिस लगातार चैकिंग कर रही है। फरीदाबाद दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है, इसलिए सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद में भी पुलिस अलर्ट पर है। पुलिस के पास रिकॉर्ड में मौजूद दस्तावेजों को चेक किया जा रहा है, साथ ही यह भी तलाश की जा रही है कि कोई बांग्लादेशी किसी अपराध में तो शामिल नहीं है। संदिग्ध व्यक्ति पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस फरीदाबाद में रहने वाले बांग्लादेशियों से उनके काम के बारे में भी जानकारी ले रही है। परिवार के गुजारे के लिए कौन किस तरह का काम कर रहा है, इसके बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस सभी के घरों को भी टीम के साथ चेक कर चुकी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement