Faridabad News पिछड़े क्षेत्रों का समाधान, एनआईटी का होगा विकास : कृष्ण्पाल गुर्जर
फरीदाबाद, 15 दिसंबर (हप्र)
Faridabad News केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और एनआईटी विधायक सतीश फागना ने रविवार को प्याली चौक से 60 फुट रोड तक साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आरएमसी नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि आपने हमें जो आशीर्वाद दिया है, हम उसका कर्ज एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के विकास से चुकाएंगे। हम सीवर, पानी निकासी और पीने के पानी की समस्याओं का समाधान करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हम इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे। हमारी प्राथमिकता पिछड़े क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करना है, यह हमारा नैतिक कर्तव्य है।
Faridabad News केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 60 फुट रोड पर जलभराव की समस्या के समाधान के बाद पूरे एनआईटी क्षेत्र में जलभराव की समस्या को भी समाप्त किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से यह भी कहा कि वे उनके कार्यों से संतुष्ट रहेंगे, जैसा कि 2014 से पहले और आज के फरीदाबाद में फर्क देखा जा सकता है। इसके अलावा, डंपिंग यार्ड की समस्या के समाधान का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह, मंडल अध्यक्ष संदीप भड़ाना, कविन्द्र फागना, जयवीर खटाना, बीर सिंह नैन, मुकेश डागर, राजेश डागर, सुरेंद्र भड़ाना और भाजपा कार्यकर्ता व एनआईटी क्षेत्र के निवासी मौजूद थे।
जलभराव की समस्या का होगा स्थायी समाधान : फागना
विधायक सतीश फागना ने कहा कि आज 60 फुट रोड पर बनने वाले नाले का शिलान्यास किया गया है, जो जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करेगा। आने वाले समय में इस इलाके में पानी नहीं भरेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एनआईटी क्षेत्र में जल आपूर्ति की समस्या को सुलझाने के लिए 100 करोड़ की लागत से गुड़गांव से पानी लाने के लिए बूस्टर स्टेशन बनाया जा रहा है। इसके साथ ही 70 करोड़ की लागत से मंझावली से सीधे सेक्टर 25 बूस्टर में पानी लाया जाएगा, जिससे जीवन नगर, गौछी, सेक्टर-55 और संजय कॉलोनी में मीठे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, शहर में सीवर सफाई का कार्य भी जारी रहेगा ताकि सीवर जाम की समस्या से निजात मिल सके।