Faridabad Crime News शादी में वेटर की हत्या, पुलिस ने 5 घंटे में आरोपी पकड़े
राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 14 दिसंबर
Faridabad Crime News सैनिक कॉलोनी में एक शादी समारोह के दौरान मामूली देरी पर गुस्साए आरोपियों ने वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद डबुआ थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया और क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने केवल 5 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मृतक मुबारिक उर्फ बादशाह, आदर्श कॉलोनी स्थित एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता था। शुक्रवार रात अपने ठेकेदार फकरुद्दीन के कहने पर वह सैनिक कॉलोनी में आयोजित शादी समारोह में सर्विस के लिए गया था। शादी सैनिक कॉलोनी निवासी मुकेश लखानी के बेटे जय लखानी की थी। समारोह में मोहित नामक युवक अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा था। उन्होंने वेटर मुबारिक से खाने का सामान मंगवाया। थोड़ी देरी होने पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। मुबारिक ने इसका विरोध किया तो मोहित ने पिस्टल निकालकर उसके सीने में गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल मुबारिक को नीलम चौक स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Faridabad Crime News घटना की सूचना मिलते ही पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस उपायुक्त (अपराध) मकसूद अहमद के निर्देशन में डीएलएफ क्राइम ब्रांच की टीम ने मात्र 5 घंटे में दो आरोपियों मोहित और मोनू को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मूल रूप से गांव नवादा के रहने वाले हैं और सैनिक कॉलोनी में रह रहे थे। पूछताछ में पता चला कि मोनू के पास पिस्टल थी, जिसे लेकर मोहित ने गोली चलाई। मोनू और मोहित बचपन के दोस्त हैं और दूध की डेयरी चलाते हैं। शादी समारोह में वे अपने दोस्त जय लखानी के बुलावे पर आए थे। वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बरामद करने के लिए पुलिस दोनों को रिमांड पर लेगी। घटना की सूचना पर पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा अस्पताल पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मिलकर दुख व्यक्त किया।