फरीदाबाद बना ओवरऑल चैंपियन
फतेहाबाद, 28 अगस्त (हप्र)
भट्टू मंडी में जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 40वीं सब जूनियर, जूनियर व सीनियर योगा चैंपियनशिप में प्रदेशभर के 900 खिलाड़ियों, साधकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर योगासन फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन अशोक अग्रवाल, हरियाणा राज्य योगा एसोसिएशन की प्रधान इंदू अग्रवाल, सचिव अरिंदम मित्रा, केशियर प्रदीप कुमार ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 8 वर्ष आयु से लेकर 45 से अधिक आयु के महिला व पुरुष वर्ग में आयोजित करवाई गई। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में फरीदाबाद ओवरआल चैम्पियन बना, वहीं पलवल रनरअप व हिसार प्रथम रनरअप रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र दिया गया। प्रतियोगिता में जिला फतेहाबाद से हर आयु वर्ग से 35 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8-18 आयु वर्ग में मानवी बोदीवाली 5वें, 12-14 आयु वर्ग में मानवी बोदीवाली छठे, आयु वर्ग 14-16 में प्रगति टोहाना छठे, आयु वर्ग 18-21 में बुलबुल दूसरे, आयु वर्ग 25-30 में पुष्पा रानी छठे, आयु वर्ग 35 ऑफिशियल में अनिल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। इन सभी विजेताओं का अक्तूबर में पंचकूला में 5 दिवसीय कैंप लगाया जाएगा। कैंप में जो बच्चे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहेंगे, हिमाचल प्रदेश में होने वाली 49वीं सब जूनियर व जूनियर वर्ग नैशनल योगा स्पोटर्स चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।