परिवार मैत्री संघ ने लगाया नि:शुल्क शिविर
भिवानी, 17 अप्रैल (हप्र)
भिवानी परिवार मैत्री संघ द्वारा रामनवमी के अवसर पर बुधवार को आंखों की जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं कैंसर स्क्रीनिंग का 13वां नि:शुल्क कैंप स्थानीय दादरी गेट स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। भिवानी परिवार मैत्री संघ के अध्यक्ष राजेश चेतन के मार्गदर्शन में आयोजित कैंप के शुभारंभ में मामनचंद गुप्ता के सान्निध्य में दीप प्रज्वलन किया गया। रमेश गोयल सिवानीवाला ने मां भवानी व श्रीराम के जयघोष व गायत्री मंत्र के साथ कैंप की शुरुआत करवाई। मामनचंद गुप्ता व संजय गुप्ता ने बताया कि शिविर में 300 मरीजों को टोकन वितरित किए गए। इनमें से 67 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। उन्होंने बताया कि कैंप में इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर गुरुग्राम व राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर दिल्ली के चिकित्सकों ने सेवाएं दी। इस अवसर पर डाॅ. बुद्धदेव आर्य, कमल गोयल, सुनील शर्मा, शिवराज भारद्वाज ने भी सेवाएं दी।