मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

08:08 AM Oct 22, 2024 IST
नारनौल में सोमवार को शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते एसपी अर्श वर्मा। -हप्र

नारनौल, 21 अक्तूबर (हप्र)
स्थानीय पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद स्मारक स्थल पर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। नारनौल पुलिस लाइन में शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। पुलिस लाइन में मौजूद अमर जवान स्मारक पर शहीदों को याद कर सलामी के साथ श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद अमर जवान स्मारक पर पुष्प चक्र और पुष्प मालाओं से श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एसपी अर्श वर्मा ने शहीद सूबे सिंह की पत्नी कौशल्या देवी और शहीद रघुनंदन की पत्नी कृष्णा देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इन शहीदों के परिवार भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने 1 सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 तक पूरे देश में पुलिस विभाग के जितने अधिकारी-कर्मचारी शहीद हुए हैं या ड्यूटी के दौरान अननेचुरल देहांत हो गया, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस साल पूरे देश में 214 अधिकारी-कर्मचारी शहीद हुए हैं, जिनके नामों का वचन कर श्रद्धांजलि दी गई। उनके अलावा डीएसपी हरदीप सिंह, डीएसपी सुरेश कुमार, डीएसपी राजेश कुमार, डीएसपी दिनेश कुमार सहित वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

Advertisement