मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

घर में छापा मारकर पकड़ी नकली शराब, आरोपी फरार

01:26 PM Aug 07, 2022 IST

रोहतक, 6 अगस्त (निस)

Advertisement

गांव टिटौली स्थित मकान में जहरीली व नकली शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है। मकान से शराब भरने के लिए खाली बोतल, ढक्कन, कैमिकल, 1481 बोतल अवैध व नकली शराब बरामद हुई है। मौके से शराब के लेबल व अन्य सामान भी बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि अमित निवासी टिटौली अपने घऱ मे नकली शराब बनाकर सप्लाई करने का काम करता है। पुलिस टीम द्वारा दरवाजा खटखटाने पर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर छत से फरार हो गया। घर पर अमित की मां मिली और तलाशी लेने पर मकान के बरामदे व कमरे से 7 सीट ओल्ड मोंक के लेबल जो कुल 84 ओल्ड मोंक, दो प्लास्टिक पन्नी मे पैक शराब भरने की खाली प्लास्टिक 128 बोतल, 200 बोतल के ढक्कन, खाली अवैध शराब की बोतलो की पेटी, प्लास्टिक बाल्टी से केमिकल मिला। 

Advertisement

Advertisement
Tags :
आरोपीपकड़ीमारकर