फर्जी पत्रकार, पुलिस अफसर बनकर ठगी, 2 गिरफ्तार
गुरुग्राम, 16 जून (हप्र)
फर्जी पत्रकार व पुलिस अधिकारी बनकर साइबर अपराध करने का आरोप लगाकर जेल भेजने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को धर दबोचा है। अब तक कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गाड़ी चालक आरोपी सुनील को 5 जून को जयपुर से काबू किया गया और अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान उसने अपने साथियों के बारे में खुलासा किया। उसके कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है। सुनील के खुलासे के आधार पर ही पुलिस ने अन्य आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई। दोनों आरोपियों को जयपुर से ही काबू किया गया है। उनकी पहचान 8वीं पास मोहित कुमार टांक (29), देवकीनंदन निवासी मध्य प्रदेश फिलहाल निवासी जयपुर के तौर पर हुयी। देवकीनंदन की उम्र 37 वर्ष है और दसवीं पास है। पुलिस के अनुसार मोहित जयपुर में टूरिस्ट गाइड था। 9 साल पहले वह एक डिस्को में काम करने के लिए गया। वहां पर उसकी मुलाकात तहलका चैनल के मालिक इब्राहिम शेख से हुई। वह मुंबई में इब्राहिम शेख के साथ मिलकर अच्छे रुतबे वाले लोगों का स्टिंग ऑपरेशन करने लगा था। वर्ष 2020 में कोविड के कारण लॉकडाउन हो गया और वह वापस जयपुर आ गया।