फर्जी कंपनियों ने ठगे 1.31 करोड़
मोहाली, 18 जनवरी (हप्र)
जिला संगरूर के रहने वाले एक व्यक्ति को स्टॉक एक्सचेंज मार्केट में निवेश कर दोगुना मुनाफा देने का लालच देकर फर्जी कंपनियों ने 1.31 करोड़ रुपये ठग लिए। इस मामले में भिवानीगढ़ जिला संगरूर के रहने वाले परमिंदर सिंह की शिकायत पर स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए साइबर एक्सपर्ट की टीम काम कर रही है। परमिंदर सिंह ने साइबर क्राइम पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह ग्रामीण व्यक्ति है। उसके साथ हसीना एंटरप्राइज, साई मार्केटिंग, श्री बालाजी धाम एलजे आईटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स जीरोधा सिक्योरिटीज फजी कंपनियों ने स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करवाकर उससे 1.31 करोड़ रुपये ठगे हैं। उसने कहा कि मेसर्स साईं मार्केटिंग नासिक ने टेलिग्राम व व्हाट्स एप्प ग्रुप के माध्यम से उससे संपर्क किया। परमिंदर को मेसर्स साईं मार्केटिंग के माध्यम से स्टॉक एक्सचेंज में पैसा लगाकर अच्छा लाभ कमाने का लालच दिया।
परमिंदर सिंह ने उपरोक्त फर्जी कंपनियों पर भरोसा किया और उनके कहने पर खाता खुलवा लिया। परमिंदर ने कंपनी द्वारा बताए गए खातों में अलग-अलग समय पर उनके कहने अनुसार राशि जमा करवानी शुरू कर दी । वह कंपनी के कहने पर कभी खाते में 5.90 लाख तो कभी 6.50 लाख रुपये जमा करवाता चला गया। इन फर्जी कंपनियों ने परमिंदर सिंह को शुरुआती दिनों में बहुत कम निवेश पर अधिक लाभ देकर विश्वास बनाया और फिर बड़ी राशि निवेश करने को कहा।
इस तरह उक्त फर्जी कंपनियों ने लालच देकर उससे 1.31 करोड़ रुपये निवेश करवा लिए और बाद में उसका फोन उठाना बंद कर दिया। परमिंदर ने साइबर पुलिस को इसकी शिकायत दी जिस पर मामला दर्ज कर लिया है। साइबर पुलिस उन बैंक खातों की जांच कर रही है जिसमें फर्जी कंपनियों ने परमिंदर से पैसे ट्रांसफर करवाए थे।