मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निष्पक्ष जांच जारी, तह तक जाकर दोषियों पर होगी कार्रवाई : डीजीपी

07:00 AM Aug 06, 2023 IST

गुरुग्राम, 5 अगस्त (हप्र)
डीजीपी पीके अग्रवाल ने शनिवार को नूंह में पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक कर हिंसा की जांच के संबंध में रिपोर्ट ली। इस दौरान पूर्व विधायक एवं हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन भी मौजूद रहे। डीजीपी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा की है, जो केस दर्ज किए गए हैं। कानून व्यवस्था को लेकर दिशानिर्देश दिए गए हैं।
डीजीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर दंगों के पाकिस्तान कनेक्शन की चर्चा चल रही है, जिस पर जल्दी प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है। पुलिस की ओर से निष्पक्ष जांच की जा रही है और इस मामले की तह तक जा कर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एडीजीपी ममता सिंह ने कहा कि दंगे के दौरान बलात्कार की वारदात की अफवाह फैलाई गई है। उन्होंने कहा कि मंदिर में वे स्वयं अपनी टीम के साथ मौजूद थीं। इस तरह की कोई घटना वहां पर नहीं हुई है, यह गलत बात फैलाई जा रही है। इस तरह की बातों पर बिल्कुल भी ध्यान न दिया जाए, जो भी इस तरह की अफवाह फैला रहा है, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
नूंह हिंसा में अभी तक 104 एफआईआर, 216 गिरफ्तार
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू): गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा को लेकर अभी तक पुलिस 104 एफआईआर दर्ज कर चुकी है। पुलिस ने 216 लोगों को गिरफ्तार किया है और 80 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया है। सीआईडी के इंस्पेक्टर के वायरल वीडियो को लेकर विज ने कहा, उचित समय पर उचित कार्रवाई करेंगे’। वहीं नूंह हिंसा में पाक के हाथ होने के सवाल पर विज ने कहा कि ये सारे तथ्य पुलिस की जानकारी में हैं।

Advertisement

Advertisement