For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बगैर चीरफाड़ फेको विधि से आंखों में लैंस प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू

09:57 AM Nov 11, 2024 IST
बगैर चीरफाड़ फेको विधि से आंखों में लैंस प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू
बरवाला में रविवार को दृष्टि आई केयर सेंटर में साध्वी शक्ति पुरी का अभिनंदन करते डॉ. अनंतराम व उनकी टीम। -निस
Advertisement

बरवाला, 10 नवंबर (निस)
शहर के डॉ. अनंत राम जनता अस्पताल में रविवार को अति आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित दृष्टि आई केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस आई केयर में बिना किसी चीर फाड़ के फेको तकनीक से आंखों से मोतियाबिंद निकाल उसमें लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। इस कार्य के लिए इस सेंटर में अति आधुनिक ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है, जिसमें फेको तकनीक से जुड़ी मशीनें तथा अन्य उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं।
इस सेंटर में आंखों की प्रतिष्ठित डॉक्टर रिपिनजीत कौर गोल्ड मेडलिस्ट अपनी टीम के साथ सेवाएं देंगी। इस दृष्टि आई केयर सेंटर का शुभारंभ महामंडलेश्वर साध्वी शक्ति पुरी महाराज पंचायती निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्षता डॉ. अनंत राम बरवाला ने की। यह सेंटर अस्पताल के एमडी डॉ. अमन बरवाला व शिवकुमार कौशिक की देखरेख में कार्य करेगा। साध्वी शक्ति पुरी महाराज ने इस अवसर पर कहा कि निश्चित रूप से दृष्टि आई केयर सेंटर बरवाला ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। कम से कम अब इस इलाके के लोगों को आंखों के उपचार या फिर लैंस प्रत्यारोपण के लिए पहले की तरह दूरदराज के क्षेत्र में या अन्य शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।
डॉ. अनंत राम बरवाला ने कहा कि इस आई केयर का इलाके के हर व्यक्ति को लाभ मिलेगा। यहां पर अति आधुनिक तकनीक से आंखों का इलाज किया जाएगा तथा अपने आप में यह केंद्र इस इलाके में पहली बार स्थापित किया गया है। इतना ही नहीं इस केंद्र द्वारा आंखों के कैंप भी लगाए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि अनंतराम जनता अस्पताल द्वारा इससे पहले भी कई बार आंखों के कैंप लगाए जा चुके हैं। जिससे हजारों की संख्या में रोगी लाभ उठा चुके हैं।
इस अवसर पर डॉ. अनंत राम बरवाला, डॉ. अमन, डॉ रिपिनजीत कौर, शिव कुमार कौशिक, शशि कौशिक, सुनीता जाखड़, माया देवी, जिले सिंह, सरपंच रामनिवास वर्मा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement