Haryana news : दुष्कर्म के मामले में समझौता करवाने के नाम पर 45 लाख की जबरन वसूली का पर्दाफाश
पानीपत, 21 नवंबर (हप्र)
एसपी लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने दुष्कर्म के दर्ज एक मामले में समझौता करवाने के नाम पर 45 लाख रुपये की जबरन वसूली करने की वारदात का पटाक्षेप करते हुए आरोपी नेमपाल निवासी काबड़ी को गिरफ्तार किया है।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में बताया कि गत दिनों एसपी कार्यालय में थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसके भतीजों के खिलाफ 22 अक्तूबर को पुराना औद्योगिक थाना में नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा नंबर 595 दर्ज हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के 2-3 दिन बाद काबड़ी निवासी नेमपाल अपनी पत्नी के साथ उससे व उसके भाई से मिलकर कहने लगा वह मुकदमे में फैसला करवा देगा, जिसकी एवज में उन्हें पैसे देने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे बेकसूर हैं तो पैसे किस बात के दें। आरोपी ने धमकी दी कि पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे लड़कों को जेल से निकलने नहीं देंगे। आरोपी नेमपाल 31 अक्तूबर को गांव में एक प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में आया और समझौते की एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की। 45 लाख में बात तय होने पर आरोपी उनसे 45 लाख रुपये ले गया। नेमपाल अब फिर उनसे 5 लाख रुपये मांग रहा है। धमकी दे रहा है कि जब तक 5 लाख नहीं दोगे, वह मुकदमा कैंसिल नहीं करवाएगा।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि उस व्यक्ति की शिकायत पर पुराना औद्योगिक थाना में केस दर्ज कर सीआईए वन पुलिस टीम को जांच सौपी दी। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने बुधवार देर शाम को आरोपी नेमपाल को काबड़ी फ्लाईओवर पुल के पास से काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले में समझौता करवाने के नाम पर जबरन वसूली करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा और वसूली गई 45 लाख रुपये की नकदी में से आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 40 लाख रुपये बरामद किये। आरोपी ने बताया कि उसने 5 लाख रुपये अपने ऊपर चढ़े कर्ज के चुका दिए। एसपी ने बताया कि आरोपी नेमपाल का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब तस्करी, मारपीट, धोखाधड़ी, जानलेवा हमला व अपहरण का प्रयास करने के कुल 13 केस दर्ज हैं।