मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में एक्सटेंशन लेक्चरर

06:34 AM Sep 12, 2024 IST
यमुनानगर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेतीं कॉलेज छात्राएं एवं स्टाफ। -हप्र

यमुनानगर (हप्र)

Advertisement

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में बुधवार को वूमेन स्टडी सेल और हेल्थ क्लब की ओर से ‘इनरव्हील क्लब’ जगाधरी के सौजन्य से एक एक्सटेंशन लेक्चरर का आयोजन किया गया। इसका शीर्षक था ‘कैंसर एंड वुमेन हेल्थ बियोंड प्रेगनेंसी’। यह कार्यक्रम कॉलेज निदेशक डॉ. वरिंदर गांधी और कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरविंदर कौर के निर्देशन में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. श्वेता तेहलान थी। डॉ. श्वेता तेहलान ने कहा कि हमें फास्ट फूड से बचना चाहिए और पौष्टिक आहार लेना चाहिए। हमें अपनी नींद पर्याप्त लेनी चाहिए और प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए लड़कियों को (9 से 26 वर्ष में) HPV वैक्सीन लगवानी चाहिए और सभी को इसके बारे में जागरूक भी करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. निरुपमा सैनी, प्रो. संदीप रीन, डॉ. अमिता रेडू, डॉ. शैली जैन, प्रोफेसर दीपिका शर्मा, डॉ. रविंद्र कौर व मीतू उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement