कविता के जरिये जताया मां के प्रति प्रेम
यमुनानगर (हप्र)
मां के प्रति कृतज्ञता तथा सम्मान के भाव को जनमानस तक संप्रेषित करने के उद्देश्य से सरोजनी कॉलोनी स्थित मुकंद लाल पब्लिक विद्यालय में ‘मातृत्व दिवस’ बहुत ही सुंदर तथा अद्भुत रूप से मनाया गया। इसके अंतर्गत कक्षा पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के अभिभावक विशेष रूप से माताओं हेतु विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम यूकेजी के विद्यार्थी गीतांश ने अभिनंदनार्थ वक्तव्य के माध्यम से सबका स्वागत किया। विद्यार्थियों ने नर्सरी एवं एलकेजी के विद्यार्थियों द्वारा कविता वाचन के माध्यम से मां के प्रति आभार तथा आदर भाव प्रकट किया। विद्यालय निदेशक शशि बाटला ने इस अवसर पर कहा कि मां हमारे समाज की सशक्त नींव होती है जो समाज को बच्चों के माध्यम से अच्छे संस्कार देकर मूल्य एवं आदर्शों रूपी दीपक के माध्यम से घर परिवार तथा समाज को ठोस धरातल प्रदान करने का एक सशक्त माध्यम बनती है, अतः उनके प्रति कृतज्ञता का भाव रखना हम सबका कर्तव्य है। प्रधानाचार्य सीमा कटारिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में माता-पिता दोनों का ही महत्वपूर्ण योगदान होता है।