कंपनियों के विशेषज्ञाों ने छात्रों से साझा किये अनुभव
गुरुग्राम, 5 अगस्त (हप्र)
छात्रों को व्यावसायिक एवं व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से सेक्टर -51 स्थित गुरुग्राम यूनिवर्सिटी (जीयू) परिसर में क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया, दिल्ली चैप्टर (क्यूसीएफआई) और गुरुग्राम विवि के संयुक्त तत्वावधान में ‘दूसरा टीक्यूएम एंड काइज़ेन कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया। सम्मलेन में बेहतर भविष्य के लिए गुणवत्ता संबंधी अवधारणाओं पर व्यापक विचार विमर्श करने के लिए विनिर्माण, शैक्षणिक संस्थानों, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के साथ-साथ चिकित्सा और फार्मास्युटिकल क्षेत्रों में काम करने वाली दिल्ली एनसीआर, पंजाब और उत्तराखंड की 30 कंपनियों के 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कॉन्क्लेव का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार,विशिष्ट अतिथि डॉ. एस.सी कुंडू ने किया।
इस अवसर पर हीरो होंडा, गेब्रियल, जेसीबी, ल्यूमैक्स, टाटा पावर, गेल, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी लिमिटेड, मिण्डा ग्रुप जैसी कंपनियों से आए विशेषज्ञों ने अपनी बात रखी। उन्होंने अपने ज्ञान ,विचार और अनुभव को जीयू के विद्यार्थियों के साथ साझा किया। उन्होंने छात्रों को टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट (टीक्यूएम) और काइज़ेन की महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने शिक्षा को व्यवसायी जगत से सीधा जोड़ने के लिए इस कार्यक्रम को महतवपूर्ण बताया। कॉन्क्लेव में अश्वनी सिंह चौहान, अंकिता शर्मा, शशिभूषण, अनिरुद्ध कौशिक , डॉ. सुमन वशिष्ठ , अजय मौजूद थे।