सुशील गुप्ता से मिले सर्वजातीय पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष
पानीपत, 8 दिसंबर (वाप्र)
पानीपत ग्रामीण हलके का एक प्रतिनिधिमंडल सर्वजातीय पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष सतपाल राणा व रविंद्र शर्मा की अध्यक्षता में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिला और उसके बाद हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता से भी मुलाकात की। इनसे आने वाले पानीपत नगर निगम के चुनाव बारे में विस्तृत चर्चा की गई इस चर्चा में नगर निगम चुनाव में सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई जिसमें सर्वजातीय पंचायत ने निगम की 10 सीटों और मेयर की सीट पर दावेदारी पेश की, कार्यकारी अध्यक्ष सतपाल राणा ने विस्तृत चर्चा होने के बाद फैसला हुआ कि जल्द दिल्लीके पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास स्थान पर दिल्ली चुनाव से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस करके और आम आदमी पार्टी पानीपत की इकाई को भी शामिल करके इस पर विचार विमर्श होगा। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता पानीपत जिला टीम के प्रदीप कंसल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सतपाल राणा ने कहा है की सीट बंटवारे पर बहुत ही सौहार्द पूर्व माहौल में बातचीत हुई राणा ने कहा है कि जल्द दिल्ली चुनाव से पहले दिल्ली में केजरीवाल के निवास स्थान पर सर्वजातीय पंचायत का 15 सदस्य मंडल और आम आदमी पार्टी की पानीपत इकाई भी शामिल होगी।