मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हलवासिया विद्या विहार के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

10:07 AM Oct 25, 2024 IST
भिवानी में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रतियोगिता के विजेता छात्रों के साथ स्टाफ के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 24 अक्तूबर (हप्र)
हलवासिया विद्या विहार के छात्रों ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के बाल भवन विद्यालय में जिला स्तरीय पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया।
कक्षा पहली से पांचवी के छात्रों ने प्रथम ग्रुप, कक्षा छठी से आठवीं के छात्रों ने द्वितीय ग्रुप, कक्षा नौवीं, दसवीं के छात्रों ने तृतीय ग्रुप एवं कक्षा ग्यारहवीं, बारहवीं के छात्रों ने चतुर्थ ग्रुप में प्रतिभागिता करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में महासचिव डॉ. सुषमा गुप्ता तथा सीटीएम विपिन कुमार उपस्थित रहे।
परिणाम इस प्रकार रहे
फर्स्ट ग्रुप इंग्लिश राइटिंग में भाविका शर्मा ने द्वितीय स्थान, सेकंड ग्रुप इंग्लिश राइटिंग में कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोर्थ ग्रुप पोस्टर मेकिंग में दृष्टि ने द्वितीय स्थान, थर्ड ग्रुप पोस्टर मेकिंग में इवा अंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेकंड ग्रुप क्ले मॉडलिंग में हर्षित ने प्रथम स्थान, थर्ड ग्रुप थाली सजाओ में नेहा ने प्रथम स्थान, फोर्थ ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान, सेकंड ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, थर्ड ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। थर्ड, फोर्थ ग्रुप जीके क्विज प्रतियोगिता में न्यासा, मुस्कान एवं गुंजन व राघव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, थर्ड, फोर्थ ग्रुप डिक्लेमेशन में रिया सिंह व इशिका ने क्रमश: प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सेकेंड ग्रुप बेस्ट ड्रामेबाज में कनक ने तृतीय स्थान, थर्ड ग्रुप फन गेम्स (छात्र) में गौरव ने द्वितीय स्थान, सेकंड, थर्ड ग्रुप एकल नृत्य में जिज्ञासा एवं रुद्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य एवं विमलेश आर्य ने छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उन्हें सम्मानित किया तथा सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Advertisement

Advertisement