सड़क सुरक्षा पर शिक्षण संस्थानों में आयोजित होगी परीक्षा
हिसार, 11 नवंबर (हप्र)
हिसार मंडल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम रवि किरण ने अपने कार्यालय में हिसार मंडल पुलिस द्वारा सड़कों की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे कार्यों व परिणामों की समीक्षा की। एडीजीपी ने बताया कि हिसार मंडल में शिक्षा विभाग व ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा पर परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य युवा वर्ग को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना, युवा वर्ग सड़क नियमों को गंभीरता से समझें व मन से नियमों का पालन करना शुरू करें। हिसार मंडल में लगभग 8 लाख 65 हजार छात्र इस परीक्षा मे भाग लेंगे। परीक्षा के चार स्तर रखे गये है। पहले स्तर में कक्षा तीसरी से पांचवी तक के छात्र शामिल होंगे, दूसरे चरण मे कक्षा 6 से 8 तक के छात्र व तीसरे स्तर में कक्षा 9 से 12 के छात्र व चौथे स्तर में कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्नीक व अन्य डिप्लोमा, डिग्री कालेज के छात्र शामिल होंगे। इस परीक्षा में जिला हिसार मे 165000 छात्र, जिला सिरसा में 205000 छात्र, फतेहाबाद में 156500 छात्र, पुलिस जिला डबवाली में 50000 छात्र, जीन्द मे 199000 छात्र व पुलिस जिला हांसी में करीब 90000 छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।