For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पॉली क्लीनिक में दवाइयां न मिलने पर भड़के पूर्व सैनिक

06:54 AM Nov 03, 2024 IST
पॉली क्लीनिक में दवाइयां न मिलने पर भड़के पूर्व सैनिक
Advertisement

झज्जर, 2 नवंबर (हप्र)
झज्जर जिला मुख्यालय पर स्थित पूर्व सैनिकों के इलाज और उन्हें दवाइयां वितरित करने के लिए बनाए गए पॉली क्लीनिक के बाहर पूर्व सैनिक भड़क गए। वह यहां ईसीएचएस इंचार्ज की कार्यशैली से नाराज होकर प्रदर्शन किया और पुरानी तहसील रोड़ पर पॉली क्लीनिक के बाहर जाम लगा दिया। सड़क के बीचों-बीच अवरोधक लगाकर जाम लगाए जाने के दौरान वाहन चालकों और आमजन को काफी परेशानी हुई। इस दौरान पूर्व सैनिक अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए सड़क पर बैठ गए और ईसीएचएस के पॉली क्लीनिक इंचार्ज के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष जताया। पूर्व सैनिकों का कहना था कि वह दूर-दराज क्षेत्रों से यहां अपना इलाज कराने और दवाइयां लेने के लिए पॉली क्लीनिक आते हैं लेकिन यहां पर कार्यरत इंचार्ज न सिर्फ उनसे अभद्र व्यवहार करता है बल्कि उनका इलाज कराने और उन्हें दवाइयां देने में भी आनाकानी करता है। वह लंबे अरसे से इंचार्ज की कार्यशैली से परेशान है। कई बार उन्होंने इस बारे में इंचार्ज को अपना व्यवहार बदलने के लिए और पूर्व सैनिकों के साथ अपना बर्ताव ठीक करने के लिए कहा भी है लेकिन उनके व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन पूर्व सैनिक नहीं माने। बाद में पुलिस के डीसीपी अनिरूद्ध चौहान मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूर्व सैनिकों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। चौहान का कहना था कि पूर्व सैनिकों की नाराजगी यहां पॉली क्लीनिक के इंचार्ज की कायैशली को लेकर थी। सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करा कर उनका यहां से स्थानातरण कराने की सिफारिश की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement