ट्रिपल लेयर में ईवीएम की सुरक्षा
07:43 AM Oct 07, 2024 IST
Advertisement
नारनौल, 6 अक्तूबर (हप्र)
विधान सभा चुनाव मतदान के बाद सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने कहा है कि ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विशेष सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। मतगणना तक स्ट्राॅन्ग रूम तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में है। स्ट्रॉन्ग रूम के हर कोने को कैमरों से लैस किया गया है। तीन लेयर में सुरक्षा का घेरा बनाया है। पहले लेयर में सीएपीएफ के जवान मुस्तैद किए गए हैं। इसी तरह दूसरे घेरे में एचएपी के जवानों को तैनात किया गया है। तीसरे घेरे में महेंद्रगढ़ पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग पार्टियां गठित की गई हैं, जो पेट्रोलिंग कर सुरक्षा का जायजा लेंगे।
Advertisement
Advertisement